HPSSC (HPSSSB) और HPPSC में क्या अंतर है?

HPSSC का पुराना नाम HPSSSB (Himachal Pradesh Subordinate services selection Board) 

हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन   बोर्ड  (एचपीएसएसएसबी) था। वर्ष 1998 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के समय हमीरपुर में स्थापित इस बोर्ड का नाम 2016 में बदलकर हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग रख दिया गया है ।

 क्या होते हैं कर्मचारी चयन आयोग के कार्य ?

र्मचारी चयन आयोग का मुख्य कार्य विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती करना होता है जिसके लिए समय-समय पर सूचना जारी करना अभ्यर्थियों की परीक्षा करवाना एवं उन परीक्षाओं का मूल्यांकन करके परिणाम घोषित करके चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करना होता है।

Exams Under HPSSSB (HPSSC) Hamirpur

Clerk

Junior Engineer

Sub Inspector

TGT

Computer Operator

JOA

Pharmacist

Staff Nurse

Female Health Worker

Steno - Typist

Laboratory Assistant

Cook etc

अब जानते हैं  HPPSC एचपीपीएससी क्या है ?

HPPSC (Himachal Pradesh Public Service Commission हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग)  एक आधिकारिक संस्था है, जो हिमाचल प्रदेश राज्य के अंतर्गत अपनी सेवायें देने वाले विभिन्न प्रशासनिक पदों ( सिविल सेवाओं में ) भर्ती हेतु परीक्षाऐं आयोजित करवाता है। इस आयोग की स्थापना वर्ष 1971 (25 जनवरी) में की गई थी। तब से लेकर अब तक यह आयोग प्रभावी रूप से राज्य को अपनी सेवाऐं दे रहा है। भारतीय संविधान ( अनुच्छेद 315 से लेकर 323 तक ) संघ एवं राज्यों को लोक सेवा आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान करता है। अतः यह आयोग एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है। जिसे हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ( नियंत्रक) अधिनियम, 1971 द्वारा नियंत्रित एवं संचालित किया जाता है।हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कई प्रकार की परीक्षाऐं आयोजित करवाता है, जिनमें एक स्तरीय (साक्षात्कार अथवा केवल चयन परीक्षा आधारित),द्विस्तरीय (चयन परीक्षा + साक्षात्कार आधारित),तथा त्रिस्तरीय ( प्रारंभिक परीक्षा + मुख्य परीक्षा+साक्षात्कार आधारित ) परीक्षाऐं सम्मिलित हैं ।

Exams Under HPPSC Shimla

HPAS (Himachal Pradesh Administrative Services)

H.P.J.S( (Himachal Pradesh Judicial Services)

HP Allied Services 

Naib Tehsildaar

Asstt. Professor (All)

Range Forest Officer

State Eligibility Test

Medical Officer

Agriculture Development Officer     etc.








No comments:

Post a Comment

HPSSC (HPSSSB) और HPPSC में क्या अंतर है?

HPSSC का पुराना नाम HPSSSB (Himachal Pradesh Subordinate services selection Board)  हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन   बोर्ड     (एचपीएसएसएस...